कश्मीर में छह आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

आतंकियों द्वारा बंधक बनाये गये 12 साल के मासूम की भी गई जान

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बांदीपोरा जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में मारे गए आतंकियों की संख्या छह हो गई है। कुछ इलाकों में मुठभेड़ अभी जारी है। इस बीच 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बच्चे को बंधक बनाकर रखा था।
पुलिस ने बताया कि मारे गए दो आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है। शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सोपोर के वारपोरा इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। यह मुठभेड़ गत दिवस गुरुवार वाली जगह पर ही हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा में मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन दो अन्य जगहों पर मुठभेड़ अभी जारी है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया।
बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सोपोर के वारपुरा इलाके में जारी मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। इससे पहले बारामूला जिले के कलंतरा में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। मारे गए आतंकवादियों में शामिल आमिर रसूल सोपोर निवासी था और एक अन्य आतंकी पाकिस्तानी नागरिक सज्जाद बताया गया था।
उधर, सोपोर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ की जगह पर ही वारपोरा इलाके में फायरिंग जारी है। फिलहाल सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है। दूसरी मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब में चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here