तीन राज्यों का लुटेरा दून में गिरफ्तार

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश और हिमाचल में लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले जब्बार गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास एक पिस्तौल भी मिली। पुलिस उससे साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) अजय सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि जघन्य अपराधों में संलिप्त जब्बार गैंग का सदस्य कपिल देव दून में सहस्रधारा रोड स्थित एक अपार्टमेंट में पहचान छिपाकर रह रहा है। इसके बाद कपिल को पकड़ने के लिए अपार्टमेंट की निगरानी शुरू की गई। सोमवार को अपार्टमेंट में कपिल की मौजूदगी की पुष्टि होने पर छापा मारकर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इस मामले में अपार्टमेंट के स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार पूछताछ में कपिल देव ने बताया कि उसके गैंग ने वर्ष 2009 में सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर रोडवेज बस में लूटपाट की थी। उसने अपने गिरोह के साथ सहारनपुर के ही फतेहपुर में एक व्यापारी से लाखों रुपये लूटने और सहारनपुर पुलिस पर हमला करने की बात भी कबूली। पुलिस पर हमले के बाद गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था। उनसे भारी मात्र में हथियार भी बरामद हुए थे। कपिल और उसके साथियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कपिल के पास एक टाटा सफारी और होंडा अमेज भी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here