जाम के झाम से मिलेगी निजात

  • सोमवार से हरिद्वार बाईपास पर सरपट भागेगें वाहन
  • रिकार्ड समय में करीब 20 करोड़ कम लागत में बना
  • फ्लाई ओवर के साथ दून का पहला अंडर पास भी तैयार

देहरादून: जाम के झाम से जूझ रही प्रदेश की अस्थायी राजधानी के लिए अच्छी खबर है। यहां रिस्पना से आएसबीटी जाने वाले मार्ग पर शानदार फ्लाई ओवर तैयार हो गया है।
सोमवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस चमचमाते हुए फ्लाई ओवर का उदघाटन करेंगे। 900 मीटर लम्बे इस फ्लाई ओवर का तीन साल पहले का काम शुरू हो गया था। यह रिकार्ड समय में बन कर तैयार हो गया है और जो 70 करोड़ की अपनी अनुमानित लागत से करीब 20 करोड़ कम में ही बन गया। इस फ्लाई ओवर के साथ ही आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए ए​क अंडर पास भी बनाया गया है जो देहरादून का पहला अंडर पास है। त्रिवेन्द्र सरकार के शासनकाल में निर्मित होने वाली यह देहरादून की तीसरी बड़ी परियोजना है जो आम लोगों को बहुत बड़ी राहत देगी।

दिलचस्प बात यह है कि त्रिवेन्द्र सरकार के कार्यकाल में बनने वाले मोहकमपुर फ्लाई ओवर, डाटकाली का नया टनल और अज़बपुर फ्लाई ओवर का निर्माण समय से पूर्व और लागत से काफी कम में हो पूर्ण हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here