भारत ने अंग्रेजों से लिया बदला

  • टेस्ट मैच में 317 रन के विशाल अंतर से हराया

चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई।
इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में अश्विन ने बल्ले से धूम मचाइ। उनके शतक और कप्तान कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 286 रन बनाए और तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य रख दिया। डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here