12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें

रेलवे का ऐलान

  • कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित, फिलहाल चल रही हैं 230 स्पेशल ट्रेनें
  • लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही रद्द कर दी थी सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस

नई दिल्ली। आज शनिवार को रेलवे ने 12 सितंबर से 80 (40 जोड़ी) नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने आज शनिवार को ये जानकारी दी।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के तीन दिन बाद भारतीय रेलवे ने कहा था कि रेलवे आने वाले दिनों में 100 और ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here