हिमालय में फिर दिखा हिममानव येति!

भारतीय सेना का दावा

  • सेना ने शेयर कीं कुछ तस्वीरें और किया दावा दिख रहे पैरों के निशान हिममानव के
  • नेपाल के मकालू बेस कैंप के पास बर्फ पर मिले हैं विशालकाय पैरों के चिह्न
  • इससे पहले लद्धाख के पास कुछ बौद्ध भिक्षुओं ने भी येति देखने का किया था दावा

नई दिल्ली। हिमालय में हिममानव ‘येति’ के अस्तित्व को लेकर कई बार उसके देखे जाने के दावे किये जाते रहे हैं, लेकिन उसका वास्तविक चित्र कोई अभी तक खींच नहीं पाया है। इससे येति अभी तक दुनिया वालों के लिए रहस्य बना हुआ है। अब भारतीय सेना की ओर से किए गए एक ट्वीट में कुछ फोटो शेयर किये गये हैं और दावा किया गया है कि इसमें दिख रहे पैरों के चिह्न विशालकाय हिममानव येति के हैं। चित्र में पैरों की नाप 32X15 इंच है। सेना के अनुसार ये पैरों के निशान नेपाल के मकालू बेस कैंप के पास मिले हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी तक इस हिममानव को मकालू-बारु नेशनल पार्क के पास देखा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले लद्दाख के पास कुछ बौद्ध भिक्षुओं ने भी कई वर्ष पहले यह दावा किया था कि उन्होंने हिममानव येति देखे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कोई हिममानव नहीं है, यह बर्फीले पहाड़ों में पाए जाने भालुओं की एक विशेष नस्ल है।  वहीं कुछ लोगों के मुताबिक येति एक वास्तव में भारी-भरकम जीव है जिसकी शक्ल बंदरों से मिलती—जुलती है, लेकिन वे अब दो पैरों पर चलने लगे हैं। फिलहाल भारतीय सेना की ओर से किए इस ट्वीट के बाद से दुनियाभर के वैज्ञानिकों में एक बार फिर हिममानव को लेकर उत्सुकता बढ़ सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here