देश में कोरोना से बड़ी राहत, मार्च के बाद पहली बार 20 हजार से कम नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत की खबर। दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के बीस हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले सामने दक्षिण राज्य केरल से ही आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं और 378 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 28,178 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,82,520 एक्टिव मरीज हैं।

केरल में 11,196 नए मामले सामने आए, 149 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच बुधवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,196 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 149 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 37 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 47 हजार सात सौ 51 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कि अब तक 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से कम है। कुल 2 लाख 82 हजार 520 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here