बिना पास के नहीं जा सकेंगे नेपाल

पिथौरागढ़। अब भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुलों से बिना पास के एक-दूसरे देशों में नहीं जा सकेंगे। दोनों देशों में स्थानीय प्रशासन स्तर से पास बनाए जा रहे हैं। दोनों देशों के प्रशासन ने यह कदम पुल खुलने पर हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुल मार्च में बंद कर दिए गए थे। तब से भारत-नेपाल के बीच आवागमन सामान्य नहीं हो सका। लोगों के अनुरोध पर दोनों देशों के प्रशासन की सहमति के बाद कुछ समय के लिए झूलापुल खोले जा रहे हैं। मार्च के बाद से धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी और झूलाघाट के पुलों को लगभग तीन बार नेपाल के भारतीय पेंशनरों के लिए खोला गया है। इसके अलावा भारत ने नेपाल के बीमार और घायलों के लिए भी दरियादिली दिखाते हुए झूलापुल खोला है। दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते होने और नेपाल के भारतीय बाजार पर निर्भर होने से पुल खुलते ही दोनों देशों के बीच आवागमन के लिए भारी भीड़ जुट रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यह देखते हुए अब दोनों देशों के प्रशासन ने आवागमन करने वाले लोगों के लिए पास अनिवार्य कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here