चीन के सामने प्रधानमंत्री ने घुटने टेके : राहुल

    फिर की प्रश्नों की बौछार

    • गलवान घाटी कांड पर राहुल गांधी का 4 दिन में चौथा बयान, पूछा सवाल
    • अगर वह चीन की धरती थी तो हमारे जवान क्यों और कहां शहीद हुए
    • बीते शुक्रवार को कहा था- सरकार गहरी नींद में थी, समस्या को नहीं समझा
    • बीते गुरुवार कहा था, शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए निहत्थे जवान

    नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की हिंसक झड़प के लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आज शनिवार को लगातार चौथे दिन राहुल ने ट्वीट किया कि चीन के आक्रमण के आगे प्रधानमंत्री ने सरेंडर कर दिया। राहुल ने यह भी पूछा कि अगर वह जमीन चीन की थी तो भारत के सैनिक शहीद क्यों हुए और जवान शहीद कहां हुए?
    इससे पहले बीते शुक्रवार को भी राहुल ने मोदी सरकार के रवैये पर ट्विटर पर तीन सवाल उठाये थे…
    1. गलवान में चीन का हमला सोची-समझी साजिश थी।
    2. सरकार गहरी नींद में थी, उसने समस्या को नहीं समझा।
    3. शहीद हुए जवानों ने इसकी कीमत चुकाई।
    राहुल ने बीते गुरुवार को भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमारे जवान बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
    राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी सीधे सवाल किए थे। रक्षा मंत्री ने कहा था कि गलवान वैली में हमारे सैनिकों के शहीद होने से दुखी हैं। राहुल ने उनसे पूछा कि आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे। भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं? जब सैनिक शहीद हो रहे हैं तो आप रैलियां कर रहे हैं? चीजें छिपाई क्यों जा रही हैं?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here