भारत 8वीं बार बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य

नई दिल्ली: भारत बुधवार को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 193वीं आमसभा में 184 मत हासिल कर दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य नियुक्त हो गया है. सुरक्षा परिषद चुनाव में भारत के अलावा आयरलैंड, मेक्सिको, नॉर्वे ने भी जीत हासिल की है.
2021-22 कार्यकाल के लिए भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र से उम्मीदवार था. भारत की जीत तय थी क्योंकि इस क्षेत्र से भारत इकलौता उम्मीदवार था. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 55 सदस्यीय समूह ने भारत की सीट का एकमत से समर्थन किया.
इससे पहले भारत सात बार- 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-2012 – में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है.
हालांकि पाकिस्तान इससे बेहद परेशान है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का संयुक्त राष्ट्र संघ में सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना जाना एक चिंता का विषय है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा है कि भारत का सुरक्षा परिषद में अस्थाई रूप से शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन हमारे लिए यह निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है. 
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आभार जताया है और कहा है कि भारत सभी देशों के साथ मिलकर शांति, सुरक्षा और समता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here