ओवल। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 157 रन के विशाल अंतर से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ओवल के मैदान पर भारत को यह ऐतिहासिक जीत 50 साल बाद मिली है। इससे पहले ओवल के मैदान पर भारत ने 1971 में जीत दर्ज की थी। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा के शानदार शतक 127 की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंट की टीम 210 रन पर ढेर हो गई। उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। सार्दुल ठाकुर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो अर्द्धशतक ठोके और उम्दा गेंदबाजी की। दूसरी पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोर्ड कर दिया। रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। लीड्स में खेले गए पिछले मैच में भारत को पारी से हार मिली थी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम ने हिसाब बराबर कर लिया। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।