भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, 150 रन पर सिमटा बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश

  • पेस बैटरी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, बेहद खराब रही पहली पारी की शुरुआत
  • बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर ने सबसे अधिक 43, कप्तान मोमिनुल हक ने 37 रन बनाए
  • भारत की तरफ से मो. शमी ने तीन, इशांत शर्मा, अश्विन और उमेश ने झटके 2-2 विकेट झटके

इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 150 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वह शुरुआती झटकों से अंत तक उबर नहीं सकी। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 43 रन बनाए, जबकि कप्तान मोमिनुल हक ने 37 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। उसे इमरुल कायेस (6) के रूप में पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उनका कैच 12 रनों के टीम स्कोर पर रहाणे ने लपका। स्कोर में कोई रन जुड़ता इससे पहले ही शादमान इस्लाम (6) को इशांत शर्मा ने ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया। ये दोनों ही ओपनर बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में दिख रहे थे और भारतीय पेस को अधिक देर तक नहीं झेल सके।
लंच से पहले बांग्लादेश की टीम का स्कोर 31 रन पर था तभी मोहम्मद मिथुन को मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। वह 13 रन बना सके। लंच से पहले गिरने वाला यह बांग्लादेश का आखिरी विकेट था। मोमिनुल हक (37) और मुशफिकुर रहीम (43) ने कुछ देर तक जरूर टिककर बैटिंग की, लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
कप्तान मोमिनुल हक 38वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। उन्होंने आर. अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। यह अश्विन का भारतीय मैदान पर 250वां टेस्ट विकेट रहा। वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। यह विकेट 99 के टीम स्कोर पर गिरा था। इसके बाद बाकी के बल्लेबाज 150 रन तक आते-आते पवेलियन लौट गए। गौरतलब है कि टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। उस सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here