आठ रन से जीता भारत

अहमदाबाद। भारत ने गुरुवार को चौथे टी-20 में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 177 रन ही बना सकी और हार गई।
अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सूर्यकुमार ने पारी की शुरुआत छक्के के साथ की। वहीं, उन्होंने चैके के साथ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने छह चैके और दो छक्के लगाए। बता दें कि दूसरे टी-20 में उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में छह चैके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत के सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here