‘लॉटरी किंग’ से मिले बेहिसाबी 595 करोड़ रुपये!

    • आयकर विभाग की टीम ने मार्टिन सेंटिआगो के 70 ठिकानों पर एक की छापेमारी  थोक व्यापारियों की ओर से पीडब्ल्यूटी की हेराफेरी के लिए दी गई थी इतनी बड़ी रकम

    चेन्नई। आयकर विभाग की टीम ने ‘लॉटरी किंग’ मार्टिन सेंटिआगो के कोयंबटूर, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में 70 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापामार कार्रवाई 30 अप्रैल को शुरू हुई थी। कार्रवाई कार्रवाई के दौरान टीम को 595 करोड़ रुपये की बिना किसी ब्योरे वाली रकम मिली है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। 
    आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मार्टिन ग्रुप ने इस बात को स्वीकार किया है कि बिना ब्योरे वाली 595 करोड़ रुपये की रकम थोक व्यापारियों की ओर से पीडब्ल्यूटी की हेराफेरी के लिए मिली थी।’ इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम को 8.25 करोड़ रुपये की नगदी भ्सी बिना ब्योरे वाली नकदी मिली है, जिसमें से 5.8 करोड़ रुपये सीज कर दिए गए हैं। बाकी नकदी को निषेधात्मक निर्देशों के तहत रखा गया है। तलाशी अभियान के दौरान सोने और हीरे के जेवरात भी मिले। जिनकी कीमत करीब 24.57 करोड़ रुपये तक हो सकती है।’ 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here