उत्तराखंड : कोतवाली में पुलिस अफसर और बैंक कर्मी समेत 13 मिले पॉजिटिव!

रुड़की। रुड़की और देहात में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। बुधवार की देर रात सिविल लाइंस कोतवाली परिसर स्थित पुलिस वायरलेस कंट्रोल रूम के इंचार्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को उन्हें होम आइसोलेट कर दिया। साथ ही स्टाफ के सैंपल लिए। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की ओर से कंट्रोल रूम समेत पूरी कोतवाली को सैनिटाइज किया। वहीं, एसबीआई बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बैंक का अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। भगवानपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के ग्रामीणों की गुरुवार को रिपोर्ट आई। इसमें 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया है। साथ ही इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सैंपलिंग करने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here