दूनवासी महिला कांस्टेबल के खुदकुशी मामले में नपा आरोपी सिपाही

जैसी करनी वैसी भरनी

  • झबरेड़ा थाने में तैनात महिला सिपाही के आत्महत्या मामले में एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड मामले में आरोपी सिपाही पर खुदकुशी के लिए उकसाने और एससी एसटी के तहत पहले ही दर्ज है मामला

रुड़की। झबरेड़ा थाने में तैनात महिला सिपाही के आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ महिला कांस्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी एसटी के तहत पहले ही केस दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि झबरेड़ा थाने में तैनात देहरादून जिले के त्यूनी क्षेत्र निवासी महिला सिपाही मंजीता ने छह जुलाई की रात अपने सरकारी आवास की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने अगले दिन सिविल अस्पताल में हंगामा किया था। साथ ही सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी एसटी के तहत केस दर्ज कर लिया था। मामले की जांच सीओ मंगलौर अभय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने झबरेड़ा थाने में पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए। शुरुआती से सिपाही पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि सिपाही को संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मृतका के परिजन मामले की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here