अगले बरस तक हर स्कूल में होगी स्मार्ट क्लास : धन सिंह

बैठक में बोले उच्च शिक्षा मंत्री

  • कहा, 2020 तक पूरे प्रदेश में हर स्कूल में पानी, फर्नीचर, शौचालय और कंप्यूटर की भी दी जायेगी सुविधा
  • अध्यापकों की कमी वाले स्कूल स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और वर्चुअल क्लास की सुविधा से होंगे लैस

देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में बैठक में कहा कि 2020 तक पूरे प्रदेश में हर स्कूल में पानी, फर्नीचर, शौचालय, कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जायेगी। अध्यापकों की कमी वाले स्कूल में स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और वर्चुअल क्लास की सुविधा दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में बीरोंखाल कें चोपताखाल और थैलीसैंण के कुठसाल में नवीन इंटर काॅलेज निर्माण किया जायेगा। इसके लिए संबन्धित प्रस्ताव शासन में भेजने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुराने खतरनाक भवनों को ध्वस्त कराकर नवीन भवन निर्मित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में बताया गया वीर चन्द्र सिंह गढ़वाल से संबन्धित मासो ग्राम एवं श्रीनगर एसएसबी में केन्द्रीय विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा में दरी मुक्त अभियान के तहत 17 हजार छात्रों को दरीमुक्त अभियान के तहत फर्नीचर प्रदान किया गया है। शेष चार हजार छात्रों को 2020 तक फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में निर्देश दिया गया कि थैलीसैंण, पाबो और खिर्सू में मार्च 2020 तक प्रत्येक स्कूल काॅलेज को 100 प्रतिशत फर्नीचर दिया जाए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के प्रत्येक इंटर कालेज में 2-2 कंप्यूटर का प्रबन्ध किया जाये।
इस अवसर पर सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुन्दरम, निदेशक विद्यालयी शिक्षा आरके कुंवर, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत, डीईओ प्राथमिक शिक्षा पौड़ी केएस रावत, प्रभारी बीईओ विकासखण्ड खिर्सू एसएस मेहरा एवं उप शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खिर्सू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here