नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की WAR फिल्म जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है उसका आज यानी 27 अगस्त को ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है.ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे के दुश्मन बने नज़र आ रहें हैं. यह दोनों ही एक्टर अपने-अपने एक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन ‘वॉर’ में यह दोनों एक साथ पहली बार नजर आ रहे हैं. ‘वॉर’ का ट्रेलर भरपूर एक्शन के साथ जबरदस्त सस्पेंस भी लाया है. इन दोनों हीरो की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में नज़र आने वाली है. ट्रेलर से ये साफ़ पता चल रहा कि ऋतिक कबीर के किरदार में हैं जो सेना का अधिकारी है. लेकिन अब कबीर बागी हो गया है. ऐसे में अब कबीर के सामने उनका ही बेस्ट स्टूडेंट खालिद यानी टाइगर श्रॉफ उतर रहा है जो उसे रोकेगा. फिल्म के एक्शन सीन जबरदस्त हैं और ऋतिक और टाइगर इस तरह का एक्शन करते हुए काफी जच भी रहे हैं. आप भी देखें इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर.