उत्तराखंड : होटल स्वामी के घर चोरी में बहू जेवरों सहित गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस ने जुलाई में एक होटल स्वामी के घर पर हुई लाखों के जेवरातों की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में होटल स्वामी के भाई की बहू को चुराए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो सोने की चेन, आठ अंगूठियां, एक जोड़ी झुमके, दो सिक्के, दो गले के हार, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, एक डायमंड हार और दो डायमंड ईयर रिंग भी बरामद हुई हैं। बताया गया कि बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है।
घटना की जानकारी देते हुए तल्लीताल के थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि इसी साल दो जुलाई को होटल व्यवसायी जोगेंद्र सिंह आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी व्यक्ति ने उनके घर के लॉकर को खोलकर उसमें रखे सोने और डायमंड के जेवरात चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट को सौंपी गई थी। साथ ही एसओजी नैनीताल भी इस मामले के खुलासे में जुटी थी।
मेहता ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस और सुरागकसी करते हुए मंगलवार को पुलिस ने मामले में वादी के छोटे भाई जगजीत सिंह की पत्नी अरवीन कौर को चुराए गए आभूषणों के धर लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here