उत्तराखंंड : आज गुरुवार को इन आठ जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा!

देहरादून। आज गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। वहीं आज दोपहर बाद राजधानी देहरादून के कई इलाकों में बारिश हुई। मसूरी में भी झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आज बृहस्पतिवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। इन आठ जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
उधर लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं में 28 सड़कें बंद हैं। इनमें पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-गर्ब्यांग, तवाघाट-सोबला समेत 20 सड़कें बंद हैं। बागेश्वर जिले में आठ सड़कें बंद हैं। बुधवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते रई पुल, पंडा पुल सहित कई अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। मंगलवार रात थल-मुनस्यारी सड़क  नया बस्ती और रातिगाड़ में बंद हो गई। सड़क के बंद होने से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों को जाने वाले वाहन फंसे रहे। बुधवार शाम करीब पांच बजे से कपकोट में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here