हरिद्वार। बैरागी अखाड़ा की तीनों अणियों की पेशवाई आज मंगलवार को निकाली जाएगी। पेशवाई भूपतवाला से दोपहर को चलेगी और बैरागी कैंप में प्रवेश करेगी। पेशवाई में हेलीकाॅप्टर से संतों पर पुष्प वर्षा होगी और एक हजार से अधिक खालसे मौजूद रहेंगे। श्री दिगंबर अणि अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े की पेशवाई सामूहिक भूपतवाला के माता वैष्णव देवी शक्ति पीठ आश्रम से से दोपहर तीन बजे निकलेगी। पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी, अपर रोड, ललतारौ पुल, वाल्मीकि चैक, शिवमूर्ति होते हुए तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक से होकर कैंप पहुंचेगी।