ग्वालदम में 25 घंटे से बिजली रही गुल, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई रही स्थगित

  • क्षेत्रवासियों में रोष, एक्सइएन कार्यालय घेरने की चेतावनी

ग्वालदम। बिजली के गुल होने से आए दिन यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आज मंगलवार को बिजली नहीं रहने से केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम, राजकीय इंटर काॅलेज, बालिका माध्यमिक विद्यालय, विद्या मंदिर आदि स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई स्थगित करनी पड़ी। जिस कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप रही। विद्युत निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान देने के बजाय फोन उठाना भी मुनासिब भी नहीं समझते हैं। केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शिवम कुमार, विजय रस्तोगी आदि ने बताया कि आज मंगलवार को ग्वालदम में लाइट नहीं होने के कारण बच्चों की कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। लाइट आने के बाद ही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जा सकती है। क्षेत्रवासी धनुली गड़ियां, विमला, गोविंद सिंह, महावीर शाह, पंकज शाह आदि ने बताया कि कई बार बिजली निगम को अवगत करने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अकसर यहां की बिजली काट दी जाती है। जिस वजह से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां आए दिन 25-30 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। रविवार शाम छह बजे गुल हुई बिजली सोमवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे लाइट सप्लाई की गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो क्षेत्र के लोगों को थराली जाकर एक्सइएन कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here