देवभूमि का लाल प्रदीप नागालैंड में शहीद, गोरखा राइफल्स में थे हवलदार

देहरादून। नए साल की पहली सुबह उत्तराखंड के लिए दुखद है। वीरों की भूमि का एक और लाल वतन की रखवाली करते हुए मातृभूमि पर कुर्बान हो गया है। 1/3 गोरखा राइफल्स के हवलदार देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा नागालैंड में शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह नगालैंड में तैनात थे। शुक्रवार सुबह को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए हैं। इसकी सूचना उनके परिवार को देर शाम को मिली।बेटे की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया आसपास के लोग शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी ट्वीट कर जवान की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की ईश्वर से प्रार्थना की मिली जानकारी के अनुसार गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे वह अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here