गौचर देश का सबसे स्वच्छ गंगा टाउन…

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड का गौचर भारत में गंगा के किनारे बसा सबसे स्वच्छ गंगा टाउन बना। भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया। शहरी विकास मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों के 4,237 शहरों में सर्वे किया। इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है।

सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर इंदौर के नाम रहा, इंदौर लगातार तीसरी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना। स्वच्छ राजधानी वर्ग में भोपाल सबसे पहले स्थान पर रहा। जबकि सबसे स्वच्छ गंगा टाउन में गौचर को पहला स्थान मिला। सात कैटेगरी में मिले पुरस्कारों में इन शहरों को मिले खिताब:
1- सबसे स्वच्छ शहर: इंदौर
2- सबसे स्वच्छ बड़ा शहर: अहमदाबाद (10 लाख से ज्यादा आबादी वाला)
3- सबसे स्वच्छ मध्यम आबादी वाला शहर: उज्जैन (3 -10 लाख की आबादी)
4- सबसे स्वच्छ छोटा शहर: एनडीएमसी दिल्ली (3 लाख से कम आबादी)
5- सबसे स्वच्छ राजधानी: भोपाल
6- सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट: दिल्ली कैंट
7- सबसे स्वच्छ गंगा टाउन: गौचर, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here