पूर्व सीएम हरीश रावत की सेहत में सुधार

  • बेटी और पत्नी को भी किया दिल्ली एम्स रेफर

देहरादून। कोरोना की चपेट में आए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत और बेटी अनुपमा को भी अब दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है।मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक हरीश रावत के आक्सीजन स्तर में सुधार हुआ है। अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी पत्नी रेणुका रावत और बेटी अनुपमा को भी दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। इन दोनों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। हरीश रावत के स्वास्थ्य की शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अधीर रंजन चैधरी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा आदि ने जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनकी पत्नी रेणुका रावत, बेटी अनुपमा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद हरीश रावत के फेफड़ों में संक्रमण मिला तो उन्हें एअर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया था।
ताज होटल में अब तक 33 लोग कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मुनिकीरेती में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से छह लोग सिंगटाली स्थित ताज होटल के कर्मी और एक मुनिकीरेती स्थित श्रीश्री रविशंकर आश्रम का कर्मचारी शामिल है। ताज होटल में अब तक करीब 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here