कोटद्वार : पेयजल समस्या से त्रस्त विदेशी महिला ने किया हंगामा

  • भारतीय नागरिकता लेने के बाद दो साल से रह रही देवीखाल में
  • महिला पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद मानी

कोटद्वार। जलसंस्थान कार्यालय में एक विदेशी महिला ने पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इसके बाद वहीं धरना पर बैठ गई। महिला का कहना था कि एक बाल्टी पानी 50 रुपये में खरीदना पड़ रहा है। महिला जर्मनी की मूल निवासी है। भारतीय नागरिकता लेने के बाद देवीखाल में किराये के मकान में रह रही है। उसका नाम जाना मधु है। मधु ने बताया कि दो महीने से देवीखाल क्षेत्र के छह गांव की पेयजल लाइन खराब है। उसकी मरम्मत के लिए एसडीएम से लेकर जलसंस्थान कार्यालय के चक्कर काट चुकी हूं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। काफी देर तक महिला के हंगामा करने पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने पुलिस को बुलायाा। जलसंस्थान कार्यालय पहुंची पुलिस उपनिरीक्षक दीपा मल ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। काफी देर तक हंगामे के बाद महिला लिखित रूप से शिकायत देने को तैयार हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here