उत्तराखंड: पांच तस्कर हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

  • राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल से सटी बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी ने एक स्कूटी और कार को भी तोड़ा

हरिद्वार। जिले के अजीतपुर, बिशनपुर, पंजनहेड़ी गांव में पांच तस्कर हाथियों ने फिर उत्पात मचाया। इन हाथियों ने कई गांव में किसानों की गन्ने और धान की खेती को बुरी तरह बर्बाद कर डाला।
वन विभाग के अनुसार पिछले एक हफ्ते से पांच नर हाथी लगातार आबादी क्षेत्र में आकर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। उधर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल से सटी बिल्केश्वर कॉलोनी में एक हाथी ने रविवार को घंटों जमकर उत्पात मचाया। डेढ़ दांत के हाथी ने कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी को तोड़ डाला और कार को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी ने कॉलोनी के उत्सव भवन की चहारदीवार के एक बड़े हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब आधे घंटे तक हाथी ने ऐसा उत्पात मचाया कि लोगों की सांस थम गई। सूचना पर पहुंची पार्क और वन विभाग के कर्मचारियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को आबादी से जंगल की तरफ खदेड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here