फेसबुक ने बृहस्पतिवार को अपने ब्लॉग पोस्ट पर यह स्वीकार किया है कि पासवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले “इंस्टाग्राम” यूजर्स की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाये गये अनुमान से बहुत अधिक है।
सोशल मीडिया कोम्पनी फेसबुक ने मार्च के आखिर में बताया था कि उसने अनजाने में कई हजार यूजर्स के पासवर्ड सामान्य टेक्स्ट में संग्रहित कर लिये थे, जिसके कारण उसके हजारों कर्मचारियों के लिए उन्हें देखना संभव हो गया था।
ब्लॉग में आगे बताया गया कि ये पासवर्ड आंतरिक कंपनी सर्वर पर संग्रहित किये गये थे और किसी बाहरी व्यक्ति की उस तक पहुंच नहीं थी। लेकिन अब फेसबुक ने इसी ब्लॉग में बताया है कि उन्हें अनुमान है कि इस सुरक्षा चूक के कारण लाखों “इंस्टाग्राम” यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
अभी दो दिन पहले ही फेसबुक के द्वारा १.५ मिलियन यूजर्स की ईमेल अकाउंट भूलवश अपलोड होने की जानकारी दी थी।