भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने पर बवाल!

  • कृष्णेंदु पॉल की कार में लिफ्ट लेकर ले जा रहे थे चुनाव अधिकारी, 4 सस्पेंड; प्रियंका बोलीं- ऐसी घटनाएं बढ़ीं

गुवाहाटी। असम के पाथरकांडी में भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल के गाड़ी में ईवीएम मिलने से राजनीतिक हड़कंप मच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी इस मामले में भाजपा के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी हमला बोला। चुनाव आयोग ने भाजपा नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने की घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि गाड़ी खराब हो गई थी। इसके बाद चुनाव अधिकारियों को भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में लिफ्ट लेनी पड़ी। सफाई देने के बाद आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और इलेक्शन कमीशन को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए। प्रियंका ने कहा, “जब प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम मिलती हैं तो ऐसे मामलों को इकलौती घटना बताया जाता है और भूल मानकर खारिज कर दिया जाता है। वीडियो एक्सपोज करने वालों को भाजपा वाले मीडिया का इस्तेमाल कर हारा हुआ साबित करते हैं। वास्तव में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं और कोई कदम नहीं उठाया जाता। चुनाव आयोग को कदम उठाना चाहिए। सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए।’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पाथरकांडी विधानसभा में एक ईवीएम जब्त की गई, क्योंकि भीड़ ने उस गाड़ी को रोक लिया, जिसमें यह ईवीएम ले जाई जा रही थी। लोगों का कहना था कि ये गाड़ी चुनाव आयोग की नहीं है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हो गई थी, इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने पास से गुजर रही एक कार में लिफ्ट ली। ये कार एक भाजपा प्रत्याशी की थी। इस पर हमला भी किया गया। पुलिस ने उनकी गाड़ी पर हमला करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की है। ईवीएम को कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम सुरक्षित है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार पाथरकांडी से भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल की थी। जब उनकी कार में ईवीएम मिली तो वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इस घटना को कई स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन्हीं में से एक पोस्ट का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here