कश्मीर घाटी से बुरहान वानी गैंग का द एंड!

सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी 

  • सुरक्षा बलों ने वानी गैंग के आतंकी लतीफ अहमद डार उर्फ लतीफ टाइगर को किया ढेर
  • सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में मारे गये हिज्‍बुल मुजाहिदीन के दो और आतंकवादी 

श्रीनगर। शोपियां में आज सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्‍त अभियान में आतंकियों के पोस्‍टर बॉय बुरहान वानी के कमांडर लतीफ अहमद डार उर्फ लतीफ टाइगर को ढेर कर दिया। लतीफ के साथ आतंकी संगठन हिज्‍बुल मुजाहिदीन के दो और आतंकी मारे गए हैं। लतीफ टाइगर की मौत के साथ ही कश्मीर घाटी से बुरहान गैंग का सफाया हो गया है।  आज सुबह इमाम साहिब गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों के जवाबी हमले में हिज्‍बुल के तीन आतंकी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्‍बुल कमांडर लतीफ अहमद डार उर्फ लतीफ टाइगर, तारिक मौलवी और शरिक अहमद नेंगरु के रूप में की गई है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। लतीफ पुलवामा का रहने वाला है, तारिक और शरिक अहमद नेंगरु शोपियां के रहने वाले हैं। लतीफ वर्ष 2014 से आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त था। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की 10 अन्य आतंकियों के साथ तस्वीर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान के मारे जाने के बाद घाटी में काफी तनाव फैल गया था। तब से लेकर अब तक सैकड़ों लोग इस हिंसा में मारे गए। 

सूत्रों के मुताबिक बुरहान वानी गैंग में शामिल 11 लोगों में से 10 लोग मारे गए हैं, जबकि एक अन्य तारिक पंडित ने सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर कर दिया था। मारे गए आतंकियों के नाम हैं- सद्दाम पैडर, बुरहान वानी, आदिल खांडे, नसीर पंडित, अफ्फाक बट, सब्जार बट, अनीस, अश्फाक डार, वसीम मल्ला और वसीम शाह। इनके अलावा लतीफ भी इसी गैंग का सदस्‍य था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here