बारामुला में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू। आज गुरुवार सुबह से जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के वानीगम क्रीरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में मिली है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों को क्रीरी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में शामिल आतंकियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी त्राल क्षेत्र और संगरिया इलाके में ग्रेनेड हमले और लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here