सुबह गंगोत्री हाईवे पर गिरा मलबा, वाहनों की आवाजाही ठप

  • पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना

देहरादून। गंगोत्री हाईवे पर आज सोमवार सुबह पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आने से भटवाड़ी के पास सुनगर में मार्ग ठप पड़ गया है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना कम ही है। लेकिन आज उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। उधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास भूस्खलन जोन पर एनएच ने पहाड़ी की कटिंग शुरू कर दी है ताकि सड़क पर्याप्त चैड़ी हो सके। वहीं दूसरी तरफ दो तरफ लग रहे घंटों जाम और सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here