पिंडर घाटी में भूस्खलन से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जेसीबी, बाल बाल बची चालक की जान

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

शुक्रवार की देर रात पिंडर घाटी की मुख्य मोटर सड़क कर्णप्रयाग-ग्वालदम पर हरमनी के समीप पहाड़ी से पत्थर एवं मलबा गिरने से मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया। देर रात को ही मोटर सड़क को खोलने के दौरान बीआरओ की जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से जेसीबी खाई में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किस्मत से चालक सकुशल बच गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात अचानक ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर सड़क पर हरमनी के पास एक चटृान गिर जाने से यातायात के लिए बंद हो गया। सूचना मिलने पर बीआरओ ने अपनी जेसीबी मशीन को रात्रि में ही मलबा हटाने के काम में लगा दिया। किंतु इस दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर, बोल्डर एवं मलबा गिरने से जेसीबी इसकी चपेट में आकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसके चालक की जान बाल बाल बची। बीआरओ गौचर के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर सड़क को आज शनिवार  दोपहर खोल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here