पहाड़ी टूटने से एक मजदूर की मौत, कैलाश यात्रा मार्ग बंद

कैलाश यात्रा मार्ग (फाइल फोटो)
  • जयकोट के गस्कू तोक और पांगला के बीच घोपटापानी पर एकाएक पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा

देहरादून। जयकोट और पांगला के बीच पहाड़ी टूटने से सड़क निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत हो गई। पहाड़ी से बड़ी तादाद में बोल्डर-मलबा गिरने से कैलाश यात्रा मार्ग बंद हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे जयकोट के गस्कू तोक और पांगला के बीच घोपटापानी पर एकाएक पहाड़ी दरक गई। बोल्डरों की चपेट में आने से पांगला निवासी दलीप सिंह (52 ) पुत्र प्रताप सिंह नदी में छिटक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर राजस्व टीम और पांगला थाने से एसओ नरेंद्र सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर धारचूला पहुंचाया। मृतक मजदूर की दो बेटियां और एक बेटा है।दलीप सिंह की मजदूरी से ही परिवार का भरण पोषण होता था। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पहाड़ी से बोल्डर गिरे वहां से कुछ ही मिनट पहले यात्रियों से भरी एक जीप गुजरी थी। यदि जीप के गुजरने में थोड़ी सी भी देरी हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से देर शाम तक कैलाश यात्रा मार्ग नहीं खुला था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here