बेतरतीब तरीके से काटे गये पहाड़ से लगातार भूस्खलन, मसूरी-दून मार्ग फिर बंद

  • आज मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने मसूरी से पहले कुठाल गेट पर वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

देहरादून। मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन के मद्देनजर आज मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने मसूरी से पहले कुठाल गेट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। मार्ग से मलबे को हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण मार्ग को नहीं खोला जा सका है। 
उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मसूरी देहरादून सड़क को चौड़ा करने के लिए कई जगह पहाड़ को काटा गया है और ठेकेदार ने पहाड़ को बेतरतीब तरीके से काटा है। जिस कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है और पत्थर गिर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि पहाड़ को काटने के लिए तैनात लोनिवि के अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here