दून विवि में आज से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

देहरादून: दून विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आज यानी मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जो 20 अगस्त तक चलेंगे। छात्र अपनी सहूलियत के हिसाब से विवि की वेबसाइट, ईमेल या फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। या विवि आकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विवि का नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा। उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की सहूलियत को देखते हुए 12वीं के परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जाएगा। नतीजों में देर होने पर उन्हें सीट के अनुसार कुछ राहत दी जाएगी। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल विवि अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं करवाएगा। इस बार भी स्नातक व इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर में स्नातक के अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा।

यहाँ भी पढ़ें : उत्तराखंड : पहाड़ के छात्रों को मिला यूपीएससी केंद्रों का तोहफा!

दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि इस बार एमए थियेटर और बायोलॉजिकल साइंस में यूजी-पीजी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। बायोलाजिकल साइंस में बायोलाजी, बॉटनी, जूलॉजी के अलावा बायो टैक्नोलाजी की पढ़ाई करायी जाएगी। इसके साथ ही विवि इस साल से स्कूल आफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल,कुमाऊंनी और जौनसारी में भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें 20-20 सीटें निर्धारित होंगी। सेल्फ फाइनेंस मोड पर ये कोर्स संचालित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here