उत्तराखंड : इस आपदाग्रस्त क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाही

देहरादून। देवभूमि में बारिश का कहर जारी है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने फिर तबाही मचाई है। मंगलवार रात मूसलाधार बारिश ने आपदाग्रस्त बंगापानी क्षेत्र में फिर व्यापक नुकसान पहुंचाया है।        

बारिश के बाद गांव में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबे से एक होटल दब गया है। वहीं, नाले में एक बाइक बह गई, जबकि दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बंगापानी के साथ लुम्ती गांव में भी कई मवेशी नदी में बह गए हैं। आज सुबह बुधवार गांव में चारों तरफ मलबा पटा हुआ है। सड़कों और घरों तक में मलबा भर गया है। बारिश का कहर देख लोग सहमे हुए हैं।

पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन पिथौरागढ़-घाट सड़क तीन स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गई है। इसके अलावा 20 से अधिक सड़कों पर मलबा आया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे भी आठवां मील और चल्थी में मलबा आने से सुबह से बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here