नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाके मंगलवार सुबह भी कोहरे के आगोश में लिपटे रहे। न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रहा। पिछले 10 साल में पांचवीं बार दिसंबर में तापमान इतना नीचे गया है। हर बार ऐसा 20 दिसंबर के बाद होता था लेकिन इस बार पांच दिन पहले ही पारा इतना गिर गया। दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव समेत एनसीआर में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। आईटीओ और आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ज्यादा रहा जो कि खराब कैटेगरी में आता है। इससे पहले, सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा रहा जब अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। दोपहर के समय भी ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, धूप खिली रहेगी लेकिन पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से अगले दो दिनों तक उसमें तपिश का अहसास नहीं होगा। इन्हीं हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान भी कम ही बना रहेगा।