- निशुल्क कर रहे हैं कोरोना मरीजों की सेवा
- अब तक एक हजार से अधिक शवों का दाह संस्कार करने में कर चुके हैं मदद
नई दिल्ली। अगर इस कोरोना काल में कोई मरीजों की तीमारदारी और अंत्येष्टि में दिन-रात एक कर दे तो वह किसी फरिस्ता से कम नहीं है। उसमें परमात्मा का अंश है। ‘एम्बुलेंस दंपति’ के नाम से जाने जाने वाले हिमांशु कालिया और ट्विंकल कालिया संक्रमितों को जल्द से जल्द उपचार दिलाने और संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके मरीजों का अंतिम संस्कार करके कोविड-19 के दौर में मानवता की सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं।
