कोरोना मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं ये ‘एम्बुलेंस दंपति’

    • निशुल्क कर रहे हैं कोरोना मरीजों की सेवा
    • अब तक एक हजार से अधिक शवों का दाह संस्कार करने में कर चुके हैं मदद

    नई दिल्ली। अगर इस कोरोना काल में कोई मरीजों की तीमारदारी और अंत्येष्टि में दिन-रात एक कर दे तो वह किसी फरिस्ता से कम नहीं है। उसमें परमात्मा का अंश है। ‘एम्बुलेंस दंपति’ के नाम से जाने जाने वाले हिमांशु कालिया और ट्विंकल कालिया संक्रमितों को जल्द से जल्द उपचार दिलाने और संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके मरीजों का अंतिम संस्कार करके कोविड-19 के दौर में मानवता की सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। 

    अपने परिवार की चिंता किए बगैर मानव सेवा में लगे यह दंपती बीमार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाते हैं। इन्होंने मरीजों की सेवा के लिए खुद की 12 एंबुलेंस रखें हैं। हिमांशु का कहना है कि वह रोजाना करीब 20-25 लोगों को अस्पताल पहुंचने में मदद करते हैं। अब तक वह कोरोना से मरने वाले 80 लोगों की मदद कर चुके हैं तो वहीं करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार करवाने में मदद कर चुके हैं। यह सब निशुल्क करते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here