देहरादून के वकीलों पर मंडराया कोरोना का खतरा!

सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी

  • कचहरी में कोर्ट के बाहर दुर्गा फोटोकॉपी वाली दुकान के स्वामी की जांच में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि हुई
  • उसकी दुकान पर वकीलों और अन्य कचहरी कर्मियों का लगा रहता है आना जाना, वकीलों में मचा हड़कंप

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देहरादून के वकीलों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जिससे अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव अनिल कुमार शर्मा ने आज गुरुवार को सभी अधिवक्ताओं के ध्यानार्थ एक पत्र जारी करते हुए बताया कि  कचहरी में कोर्ट के बाहर दुर्गा फोटोकॉपी वाली दुकान के स्वामी की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि उसकी दुकान पर वकीलों और अन्य कचहरी कर्मियों का आना जाना लगा रहता है। जिससे उनके संपर्क में आये वकीलों में दहशत फैल गई है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि जो अधिवक्ता दुर्गा फोटोकॉपी के संपर्क मे आये हों, वे सभी तुरंत सुरक्षात्मक उपाय कर लें और अन्य अधिवक्ताओ से भी अनुरोध है कि कचहरी परिसर में कड़ी एहतियात बरतें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करे और मास्क भी जरूर पहनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here