हो जाएं सावधान! अब वाहन चालकों को लेफ्ट टर्न बाधित करना पड़ेगा भारी, पढ़े पूरी खबर

0
54

देहरादून।लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दून पुलिस ने शहर में अभियान चलाया है। वहीं अब पुलिस की अलग-अलग टीमें वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही कर रही है।

बता दें बीते सोमवार को देहरादून पुलिस ने लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले 110 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट में कार्यवाही की। इसके अलावा पुलिस अब तक 226 रेट्रो साइलेंसर लगे वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग चौराहों में खड़े होकर चालानी कार्यवाही की है।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई किए जाने के एसपी ट्रैफिक देहरादून को निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में पुलिस ने ये कार्यवाही की है। पुलिस शहर के मुख्य चौराहों-तिराहो पर लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाये हुए है। एसएसपी अजय के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.