दून से सटे सिरमौर में खुशिया बदली मातम में

  • बारात की गाड़ी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

देहरादून। राजधानी से सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में सोमवार देर रात खुशिया मातम में बदल गई। हादसे में 10 बरातियों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो बराती घायल भी हुए हैं। टिंबी-मिल्ला सड़क मार्ग पर पशोग गांव के समीप यह हादसा हुआ है।

हादसे में घायल अक्षय (21), कमना राम (50) का उपचार पांवटा अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में चढेऊ निवासी अनिल कुमार (38), इंदर सिंह (44), यश(12), प्रवेश (18), सुरेश (19), प्रवेश (17) और नीरज (17) के अलावा कांटो भटनोल के बंटी (16) और लालूग के कुलदीप (20) शामिल हैं। कुलदीप ने पांवटा अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि शिल्ला पंचायत के चढ़ेऊ गांव से बरात बकरास के गांव भटयूडी में दुल्हन लेने पहुंची थी। जब यह बरात लौट रही थी तो बोलेरो कैंपर एचपी 17सी-4137 पशोग के चुमनल खाला के समीप खाई में गिर गई। हादसे का पता चलते ही पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने खाई से शवों को बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here