उत्तराखंड: नौकरी से हटाये तो ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़े 11 कर्मचारी, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन

ऋषिकेश। यहां स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन की फार्मेसी से हटाए जाने से नाराज 11 कर्मचारी आज शुक्रवार को आश्रम परिसर में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। इनमें एक कर्मचारी का 10 वर्षीय बेटा भी शामिल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि गीता भवन की फार्मेसी हरिद्वार के सिडकुल में शिफ्ट हो गई थी। जिसके चलते फार्मेसी में तैनात 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। कर्मचारी पिछले दो साल से उनको वापस काम पर लेने की मांग कर रहे हैं। आज शुक्रवार को मनोरंजन पासवान, ललित पासवान, राम उत्तम पासवान, मानवराय, कमल राय, प्रमोद यादव, भोला यादव, विजेंद्र कुमार, बहादुर पासवान, ललित पासवान यहां आश्रम स्थित ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़ गए। उन्हें टैंक पर चढ़ा देख वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक ये सभी कर्मचारी नीचे नहीं उतरे थे।

देहरादून में भी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here