सीमांत क्षेत्र के लोगों और सेना को मिलेंगे चार पुल

  • देश के रक्षा मंत्री आज करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण

पिथौरागढ़। आज सोमवार को सीमांत क्षेत्र के लोंगों और सेना के लिए चार मिलेंगे। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज इन पुलों को ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। ये पुल चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बनाए गए हैं। इनमें एक स्पान पुल, जबकि तीन बैली ब्रिज शामिल हैं। सामरिक दृष्टि से इन पुलों का बेहद महत्व है। साथ ही इन पुलों से सीमांत क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए सुविधा मिलेगी। बीआरओ के हीरक परियोजना के चीफ इंजीनियर एमएनवी प्रसाद ने बताया कि जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर जौनालीगाड़ में 6.5 करोड़ की लागत से 70 मीटर लंबे स्पान पुल का निर्माण किया गया है। तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग पर जुंतीगाड़ में 140 फीट ट्रिपल सिंगल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर किरकुटिया नाला पर 180 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैल ब्रिज और मुनस्यारी-बोगडियार-मिलम मोटर मार्ग पर लास्पा नाले पर 140 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज का निर्माण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here