देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स से शनिवार को छुटृटी दे दी गई है। राज्यपाल की 23 नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से एम्स में भर्ती किया गया था। राज्यपाल के साथ उनकी सास की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, उन्हें भी भर्ती किया गया था। डीन हॉस्पिटल प्रशासन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि यहां पांच दिन राज्यपाल पांच चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रही। हालांकि चार दिन पूर्व एम्स में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही उनके रक्त की जांच में कोई नया लक्षण नहीं मिला।