देश में दो दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मरीज

  • 24 घंटे में 4120 लोगों की मौत
  • 362727 लाख नए मरीज पाए गए

नई दिल्ली। देश में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3.62 लाख नए मरीज पाए गए हैं। मंगलवार को 3.29 लाख और बुधवार को 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले सासने आए थे। भारत में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 4120 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को देशभर में 4205 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 62 हजार 727 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो गई है और 2 लाख 58 हजार 317 लोग की मृत्यु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here