विस्फोटक स्थिति में पहुंचा कोरोना संक्रमण

  • 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार पाॅजिटिव, 684 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है। पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बुधवार को कोरोना के सवा लाख नए मामले दर्ज किए गए। राज्य सरकारों की ओर से जारी संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे के भीतर 1 लाख 26 हजार 315 नए मामले आए हैं। जबकि 684 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में वैसे तो पूरा देश है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु है। इसमें भी महाराष्ट्र और दिल्ली का बहुत बुरा हाल है। पिछले दिन महाराष्ट्र में 60 हजार नए केस सामने आए हैं। जो पूरे देश में आए मामलों का पचास फीसदी है। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं। हालांकि प्रशासन पुख्ता इंतजाम का दावा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here