मुख्यमंत्री आज डोईवाला में

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज अपराह्न 3 बजे विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर डोईवाला स्थित गुरूद्वारा लंगर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि शांति और आपसी सद्भाव ही देश के विकास का मूल मंत्र है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज पर भी है। अल्पसंख्यकों के हितो के लिए हमारे संविधान में पूरी व्यवस्था रखी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा हुनर को स्वरोजगार से जोडने के लिये युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मदरसों के आधुनिकीकरण की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुरूद्वारों और ईसाई संस्थानों को भी सरकार पूरा सहयोग दे रही है। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना को पारदर्शी बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here