सीएम हेल्पलाईन 1905 बनेगी देवभूमि के लिए वरदान

  • आज 1 बजे से शुरू होगी सीएम हेल्पलाईन 1905
  • सरकार और नागरिकों के बीच बस एक काॅल का फासला
  • जन समस्याओं का निस्तारण होगा और भी आसान
  • 1905 डायल करें और सरकार तक पहुंचाएं अपनी शिकायत, सूचना या सुझाव

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज शनिवार को एसटीपीआई बिल्डिंग, आई टी पार्क, सहस्त्रधारा रोड़ में सीएम हेल्पलाईन 1905 का शुभारम्भ करेंगे। आम नागरिक अपनी शिकायतों के लिए टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1905 पर काॅल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सुशासन की दिशा में राज्य सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सीएम हेल्पलाईन 1905 की शुरूआत की है। इसके अन्तर्गत 1905 पर काॅल करके या पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे, इसके माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल सकेगी। एसएमएस व ई-मेल के माध्यम से सूचना प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। यह हेल्पलाईन नम्बर प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक खुला रहेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय, समाधान, जिलाधिकारी कार्यालय आदि स्तर पर की जाने वाली शिकायतों को भी इसमें समन्वित किया जाएगा। एक इंटीग्रेटेड सिस्टम होने से डुप्लीकेसी को भी रोका जा सकेगा। इस हेल्पलाईन के तहत बनाए गए सिस्टम से नागरिकों की शिकायतों का फाॅलोअप आसानी से हो सकेगा। काॅल सेंटर द्वारा शिकायत सीधे उस अधिकारी को फारवर्ड की जाएगी जहां से उस शिकायत का निस्तारण किया जाना है।
इसके संचालन के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण बनाया गया है। प्रभावी निदान व अनुश्रवण के लिए नागरिकों की शिकायतें cmhelpline.uk.gov.in पर पंजीकृत होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here