स्कूटी की कीमत 15 हजार, चालान 23 हजार का!

  • ट्रैफिक के नये नियमों को तोड़ना अब कितना भारी पड़ेगा, इसका एक ताजा उदाहरण गुड़गांव में आया सामने 
  • चालक के पास हेलमेट, आरसी, पलूशन, बीमा कुछ नहीं था, सभी के बारे में पुलिस ने काटा चालान

नई दिल्ली। नये ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब कितना भारी पड़ेगा, इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। इसमें राजधानी दिल्ली के स्कूटी चालक का गुड़गांव में पूरे 23 हजार रुपये का चालान हुआ है। शख्स दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रहता है, यह चालान गुड़गांव जिला कोर्ट के पास हुआ। चालक का कहना है कि उसकी स्कूटी की मौजूदा कीमत ही कुल 15 हजार है। 
जिस शख्स का चालान हुआ उनका नाम दिनेश मदान है। मदान गीता कॉलोनी में रहते हैं। अपनी सफाई में दिनेश ने कहा कि पकड़े जाने पर उन्होंने कहा था कि वह घर से कागजात मंगा रहे हैं, लेकिन पुलिस वालों ने चालान काट दिया। फिलहाल पुलिस कोर्ट का चालान कर रही है। इसलिए दिनेश ने भी इसे भरा नहीं है।
किस-किसका काटा चालान 
बिना लाइसेंस-   5 हजार
बिना आरसी-   5 हजार
बिना इंश्योरेंस-  2 हजार
पोल्यूशन-      10 हजार
बिना हेलमेट-   एक हजार

बातचीत में दिनेश ने बताया कि यह चालान उसकी स्कूटी का हुआ है। जिस ऐविऐटर स्कूटी का चालान हुआ, उसकी मौजूदा कीमत ही 15 हजार रुपये है। ऐसे में वह चालान नहीं भरेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here